हैदराबाद डॉ०रेड्डी कांड मे शामिल चारों आरोपियों को पुलिस ने उतारा मौत के घाट
 हैदराबाद : -- डॉ०प्रियंका रेड्डी बलात्कार और हत्या मे आरोपित चारों आरोपियों का सुबह 03 से 06 बजे के बीच एनकाउंटर कर मार गिराया । हैदराबाद पुलिस की माने तो अलसुबह जब पुलिस चारों आरोपियों को नैशनल हाईवे 44 पर जब सीन रिक्रिएट करने के लिए लेकर गयी तो अंधेर का फायदा उठाते हुए चारो आरोपियों ने पुलिस कस्टडी से भागने का प्रयास किया जब पुलिस ने उन्हें दबोचने का प्रयास किया तो चारों आरोपियों ने पुलिस पर पथराव करके भागने की कोशिश करी जिस पर पुलिस को मजबूरी वश उनका एनकाउंटर करना पड़ा इसकी पुष्टि कमिश्नर द्वारा कर दी गयी है ।