पौड़ी। जनपदीय विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड में जीआईसी गंगाऊ का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर वर्ग में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ओलंपियाड के विज्ञान वर्ग में 60 और गणित वर्ग में 70 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। थलीसैंण ब्लाक के जीआईसी गंगाऊ में आयोजित विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड के विज्ञान जूनियर वर्ग में जीआईसी गंगाऊ की रचना पटवाल ने पहला, जीआईसी थलीसैंण की मोनिका नेगी दूसरे, जीजीआईसी पोखरी का करन तीसरे स्थान पर रहा।
सीनियर वर्ग में जीआईसी गंगाऊ की सोनिया नेगी ने पहला, एचएसएस मुसेठी के पीयूष रावत ने दूसरा व जीआईसी कपरोली की गीता नेगी ने तीसरा स्थान पाया। गणित जूनियर वर्ग में जीआईसी गंगाऊ की पूनम पहले, संध्या दूसरे व जीजीआईसी पोखरी की आकांक्षा सेमवाल तीसरे स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में जीआईसी गंगाऊ के चारु धस्माना ने पहला, जीआईसी थलीसैण के प्रियांशू बिष्ट ने दूसरा व जीआईसी गंगाऊ के शुभम सिंह ने तीसरा स्थान पाया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ थलीसैंण एसडी वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान से बच्चों में जिज्ञासा का संचार होता है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को कई चीज सीखने को मिलती है। गणित बच्चों को किसी भी गुत्थी को सुलझाने में हमेशा से ही सहायक रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को विज्ञान व गणित विषय का शिक्षण कार्य नवाचार के साथ करना होगा। ओलंपियाड में विशेषज्ञ कुलदीप बलोनी, आरएस रावत, कार्यक्रम के जिला समन्वयक राजेंद्र सुंदरियाल ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान एवं गणित विषय, उनकी मौलिकता, नवाचार के साथ छात्रों व शिक्षकों के दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी थलीसैंण अनिल सिंह रावत, सतीश सुंदरियाल, सरत पटवाल, मीनाक्षी गुसांई आदि मौजूद रहे।
पौड़ी, आजखबर। जनपदीय विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड में जीआईसी गंगाऊ का दबदबा रहा। प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर वर्ग में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। ओलंपियाड के विज्ञान वर्ग में 60 और गणित वर्ग में 70 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। थलीसैंण ब्लाक के जीआईसी गंगाऊ में आयोजित विज्ञान एवं गणित ओलंपियाड के विज्ञान जूनियर वर्ग में जीआईसी गंगाऊ की रचना पटवाल ने पहला, जीआईसी थलीसैंण की मोनिका नेगी दूसरे, जीजीआईसी पोखरी का करन तीसरे स्थान पर रहा।
सीनियर वर्ग में जीआईसी गंगाऊ की सोनिया नेगी ने पहला, एचएसएस मुसेठी के पीयूष रावत ने दूसरा व जीआईसी कपरोली की गीता नेगी ने तीसरा स्थान पाया। गणित जूनियर वर्ग में जीआईसी गंगाऊ की पूनम पहले, संध्या दूसरे व जीजीआईसी पोखरी की आकांक्षा सेमवाल तीसरे स्थान पर रही। सीनियर वर्ग में जीआईसी गंगाऊ के चारु धस्माना ने पहला, जीआईसी थलीसैण के प्रियांशू बिष्ट ने दूसरा व जीआईसी गंगाऊ के शुभम सिंह ने तीसरा स्थान पाया। इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीईओ थलीसैंण एसडी वर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि विज्ञान से बच्चों में जिज्ञासा का संचार होता है। इस तरह के कार्यक्रमों से बच्चों को कई चीज सीखने को मिलती है। गणित बच्चों को किसी भी गुत्थी को सुलझाने में हमेशा से ही सहायक रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों को विज्ञान व गणित विषय का शिक्षण कार्य नवाचार के साथ करना होगा। ओलंपियाड में विशेषज्ञ कुलदीप बलोनी, आरएस रावत, कार्यक्रम के जिला समन्वयक राजेंद्र सुंदरियाल ने छात्र-छात्राओं को विज्ञान एवं गणित विषय, उनकी मौलिकता, नवाचार के साथ छात्रों व शिक्षकों के दायित्वों की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर वन क्षेत्राधिकारी थलीसैंण अनिल सिंह रावत, सतीश सुंदरियाल, सरत पटवाल, मीनाक्षी गुसांई आदि मौजूद रहे।