पाक को नही मिलेगी अब ऑस्ट्रेलिया से अरबों रुपये की मदद ।
मेलबोर्न :- पाकिस्तान की अर्थव्यवस्था अब तक विकसित देशों की फन्डिंग पर टिकी हुई थी । किन्तु अब पाकिस्तान को एक और झटका लग गया है। अमेरिका ने तो पिछले कुछ वर्ष पहले ही अरबों रुपये यूएस डॉलर की मदद करनी बंद कर दी है, लेकिन अब  ऑस्ट्रेलिया ने भी पाकिस्तान को फंडिंग द्वारा मदद बन्द करने की योजना बना ली है ।इस फंडिंग को रोकने का मुख्य कारण भारत और पाकिस्तान  के बीच कश्मीर पर तनाव बताया गया है ।और इसकी वजह पाकिस्तान में आतंक व अस्थिरता को भी बताया गया है। इसका मतलब यह है कि पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया से मिलने वाले १.९ करोड़ ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की मदद अब रुक सकती है। ऑस्ट्रेलिया के विदेश और व्यापार मंडल ने एक रिपोर्ट जारी करते हुए कहा है कि, पाकिस्तान को यह फंड गरीब महिलाओं और लड़कियों की मदद के लिए दिया जाता था, लेकिन अब यह मदद प्रशांत महासागर की नई प्रतिबद्धताओं के लिए रि- डायरेक्ट की जाएगी। पाकिस्तान में सुरक्षा हालात काफी अस्थिर हैं और और आतंकी गतिविधियां बढ़ती जा रही है, जहां ऑस्ट्रेलियाई वित्त पोषित सहायता कार्यक्रम संचालित होते हैं