गणतंत्र दिवस के अवसर पर  साहित्यिक परिचर्चा सह कवि गोष्ठी का आयोजन

नई दिल्ली । स्वयंसेवी संस्था   सोशल एण्ड मोटिवेशनल ट्रस्ट के द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर  साहित्यिक परिचर्चा सह कवि गोष्ठी का आयोजन दिल्ली के मुखर्जी नगर में हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आर सी वर्मा " साहिल" एवं विशिष्ट अतिथि के रुप में समता सहाय, प्रमिला भारती एवं सुशील कुमार थे ।  कार्यक्रम में ममता सिंह की काव्य पुस्तक " वैजयन्ती " एवं जेन्नी शबनम की काव्य रचना " लम्हों का सफर " पर परिचर्चा हुई।  वैजयंती की समीक्षा सुनील झा जी ने बहुत ही उत्कृष्ट अंदाज में किया। इसके पश्चात काव्य पाठ हुआ जिसमें आर सी वर्मा "साहिल", रचना बंसल, सुषमा शैली, सुनील कुमार झा, राजीव तनेजा,अनील कुमार मासूम, कश्मीरा त्रिपाठी, सरोज त्यागी, अजयवीर त्यागी, ममता सिंह, रबीन्द्र नाथ सिंह, जेन्नी शबनम, प्रमिला भारती, बिक्रम क्रान्तिकारी, मुकेश आनन्द एवं अन्य कवियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। मंच संचालन मनोज कुमार के द्वारा हुआ। कार्यक्रम का समापन संस्था की अध्यक्षा ममता सिंह के द्वारा प्रतिभागी कवियो को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। सोशल एण्ड मोटिवेशनल ट्रस्ट साहित्य,कला एवं सामाजिक कार्यो के लिए समर्पित अखिल भारतीय स्वयंसेवी संस्था है जो समय समय पर इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से सामाजिक एवं साहित्यक विकास का कार्य करती है।