समय पर राशन मिलने की जानकारी लेंगे एसडीएम
 


पौड़ी। जिले के सभी एसडीएम अब लोगों से समय पर सरकारी राशन मिलने या न मिलने की जानकारी लेंगे। डीएम धीराज सिंह गब्र्याल ने जिले के सभी एसडीएम को खाद्यान गोदामों, राशन डीलर की दुकानों, स्कूलों में निरीक्षण करने और जनता को राशन समय पर मिलने की जानकारी लेने के निर्देश दिए। उन्होंने गलत तथ्यों के आधार पर हैसियत बनाने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने को भी कहा। डीएम ने मुख्य देय एवं विविध देय के तहत कम वसूली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए वसूली में तेजी लाने के निर्देश भी दिए। बैठक में डीएम ने सभी एसडीएम को दैवीय आपदा के तहत प्राथमिक विद्यालय, सिंचाई गूल, नहरे आदि का सर्वे कर प्रस्ताव भेजने, मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष के तहत लंबित मामलों का निस्तारण कर जल्द धनराशि बांटने के निर्देश दिए। बैठक में एडीएम डा. एसके बरनवाल ने बताया कि परिवहन विभाग द्वारा 27 करोड़ 56 लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 25 करोड़ 46 लाख वसूला गया, जबकि आबकारी विभाग द्वारा 80 करोड़ की वसूली की गई है।